मंगलवार, 17 सितंबर 2024

शेयर बाजार

शेयर बाजार में उतरने से पहले ये जान लें

1) डरे हुए कैपिटल से कभी ट्रेड ना करें इससे आपको लॉस होने से आपकी साइकोलॉजी पर नेगेटिव असर पड़ेगा

2) खुद का पैसा कमाएं और निवेश करें

3) छोटी रकम से शुरुआत करें जब तक आपका माइंडसेट प्रॉपर डिवेलप न हो जाए

4) किसी से उधार लेकर शेयर बाजार में पैसा लगाना सही नहीं है, इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।

5) अगर आप एक ट्रेडर हो तो प्रॉपर रिस्क मैनेजमेंट के साथ ही ट्रेड ले

6) शेयर बाजार से आप अमीर जरूर बन सकते हैं, लेकिन रातों-रात नहीं। आपको धैर्य रखना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: